SBI YONO App से SBI Insta Saving Account कैसे Open करें ?

how to open sbi insta saving account sbi yono app

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी SBI Yono App से SBI में Insta Saving Account open करना चाहते है तो फिर ध्यान से सारे steps को follow करते जाइये. पिछली पोस्ट में दोस्तों हमने बताया था की insta saving account क्या होता है, आज की इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है की आप sbi yono app की मदद से sbi में insta saving account कैसे खोल सकते है.

SBI Insta Saving Account क्या है?

तू चलिए दोस्तों शुरू करते है –
  1. सबसे पहले दोस्तों आपको Google Play पर जा कर SBI Yono App को Download करके install करना होगा.
  2. उसके बाद अपने mobile में sbi yono app को open कीजिये.
  3. उसके बाद आपको “I am new to SBI. Open a SBI Account Now” Option पर क्लिक करना है.
  4. अब उसके बाद आपको Insta Savings Account के निचे बने Apply Now Button पर क्लिक करना है.
  5. इसके बाद आपको apply new पर क्लिक करना है.
  6. Apply New पर क्लिक करने के बाद आपको i declare पर टिक मार्क करके next पर क्लिक करना है.
  7. जब आप यह कर लेंगे तो अगले option में आपको अपना email id और mobile number दे कर submit बटन पर क्लिक करना है.
  8. एक बात का आपको ख्याल रखना है यहाँ आपको उसी मोबाइल number का उपयोग करना है जो आपके आधार कार्ड से link है.
  9. अब आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को punch करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  10. अब आपके सामने password create करने का option दिख रहा होगा उसमे आप अपनी सुविधानुसार password डाले फिर उस password को confirm करने के लिए फिर उसी password को टाइप करें.
  11. अब उसके निचे जो सिक्यूरिटी प्रश्न है उसमे से कोई भी आप एक सेलेक्ट कर लीजिये और उसके निचे उस प्रश्न का सही उत्तर लिख दीजिये और फिर next पर क्लिक कीजिये.
  12. उसके बाद आपको एक मैसेज शो करेंगा उसमे आपको yes पर क्लिक करना है.
  13. उसके बाद अगले स्क्रीन में आपको I Agree …. पर टिक करके next पर क्लिक करना है.
  14. उसके बाद आपको अगली स्क्रीन में enter your aadhaar card पर क्लिक करना है.
  15. उसके बाद अपना aadhaar number डाल कर submit पर क्लिक करें, अब आपके mobile number में OTP आएगा उसे डाल कर next पर क्लिक करें.
  16. उसके बाद आपको अगली स्क्रीन पर आपको आपका पर्सनल information शो होगा फिर आपको next पर क्लिक करना है.
  17. उसके बाद आपको state city village सेलेक्ट करके next पर क्लिक कर देना है.
  18. उसके बाद आपको अपना pan card number डाल कर next पर क्लिक करना है.
  19. उसके बाद आपको आपका आधार कार्ड वाला फोटो दिखेगा उसके बाद आपको next पर क्लिक करना है.
  20. उसके बाद आप कितना पढ़े है वो सब सेलेक्ट करना होगा.
  21. उसके बाद आपकी शादी हुई है या नहीं वह सेलेक्ट करना है और next पर क्लिक करना है.
  22. उसके बाद और कुछ डिटेल्स डाल कर next पर क्लिक कर दीजिये.
  23. additional डिटेल्स डालने के बाद आपको आपकी anual income क्या है वो सेलेक्ट करना है मतलब की आप साल भर में कितना कमा लेते है वो डालना है.
  24. उसके बाद आप क्या काम करते है आपका क्या व्यवसाय है वह डालना है.
  25. उसके बाद आपका धर्म religion क्या है वो सेलेक्ट करना है.
  26. उसके बाद आपको enter nominee पर क्लिक करना होगा, तथा उसमे nominee का details डाल कर next पर क्लिक करना है.
  27. उसके बाद nominee का address क्या है वो डालना है और next पर क्लिक करना है.
  28. अब आपको अपना bank home branch select करने के लिए by locality को सेलेक्ट करके next पर क्लिक करना है.
  29. उसके बाद उस बैंक का नाम डालिए जहाँ आप अकाउंट खुलवाना चाहते है. उसके बाद next पर क्लिक कर दीजिये.
  30. उसके बाद term and condition को accept करके next पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने I Hereby Give पर टिक करके next पर क्लिक करना है.
  31. उसके बाद आपके mobile number पर एक OTP आएगा उसे डाल कर next पर क्लिक करना है.
  32. उसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड की डिटेल्स डाल कर verify करके next पर क्लिक करना है.
  33. फिर आपको एक मैसेज शो होगा जिसमे लिखा होगा की आपका SBI Insta Account Open हो चूका है.

How To Change SBI Yono App Password in Hindi

तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से घर पर बैठे ही SBI में इन्स्टा सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है वो भी सिर्फ कुछ ही मिनटों में, उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें.

How to Open PPF Account Online in Hindi

अगर आप पहली बार हमारे ब्लॉग पर आये है तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिये जिससे हर नयी पोस्ट की न्यूज़ आप तक पहुँचा दी जाएगी यह सुविधा बिलकुल फ्री है.

SBI Quick Banking Facility क्या है इसका उपयोग कैसे करें ?

0 comments:

Post a Comment