how to increase instagram followers in hindi |
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है की किस तरह से आप अपने instagran account पर likes और follower बढ़ा सकते है. जैसा की आप सब जान रहे होंगे दोस्तों की instagram आज दुनिया का सबसे पोपुलर सोशल मीडिया plateform बनते जा रहा है. How To Increase Instagram Followers In Hindi
DMCA क्या है और इसके क्या फायदे है ?
इसी लिए यह जरुरी है की हामारे पास सभी लोगो की तरह ही एक instagram अकाउंट होना चाहिए. अगर आप ने instagram पर अकाउंट बना रखा है तो प्लीज हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े की किस तरह से आप अपने instagram account पर ज्यादा से ज्यादा followers और likes पा सकते है.
दोस्तों हम यहाँ जो tips आपको बताने जा रहे है वह किसी तरह की कोई ट्रिक्स नहीं है बल्कि यह पूरी तरह व्यवहारिक है. इसी लिए दोस्तों अब हम आपको जो जो बताते जा रहे है उस पर ध्यान दीजिये –
Mobile Phone की Security बढ़ाने के लिए Top Free Antivirus
Instagram par Followers Kaise Badhaye
1 ) Optimize Instagram Account : दोस्तों किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा likes followers और कमेंट्स पाने के लिए यह जरुरी है की हमारा profile ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचे. यह तभी संभव है जब हमारा सोशल मीडिया अकाउंट अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ हो.
इसके लिए यह जरुरी है की आप अपने instagram account में जो भी डिटेल आप से माँगा जा रहा है वो दीजिये. आपका नाम, आप क्या करते है , आपकी हॉबी क्या है, आपकी वेबसाइट है या नहीं है अगर है तो उसका लिंक दीजिये आप चाहे तो और भी कुछ मजेदार चीजें ऐड कर सकती है.
2 ) Continue Post : जी हाँ दोस्तों सोशल मीडिया उन्ही लोगो की profile को दुसरे लोगो तक पहुँचाता है जो ज्यादा पोस्ट लिखते है और publish करते है. कोई भी पोस्ट लिखने और उसे publish करने का सही समय भी होता है लेकिन मैं आपको suggest करूँगा की आप 8 am से लेकर 6 pm तक पोस्ट डाल सकते है. यही वो वक़्त है जिसमे आपकी हर फोटो और पोस्ट पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ेगा.
3 ) HashTag का प्रयोग करें : देखिये दोस्तों हम सभी जानते है की इन्टरनेट पर जितनी भी चींजे है वो सभी चीजे किसी न किसी तरह के keywords से जुड़े है. इसी के आधार पर computer पर इन्टरनेट को पता चल पाता है की आप क्या खोज रहे है. जैसे की अगर मैं एक फोटो लूँ और उस फोटो में हर जगह सिर्फ पानी हो लेकिन मैं उस फोटो में #fire लिख कर पोस्ट करूँ तो यह एक कीवर्ड बन जायेगा.
Youtube Videos पर Views or Subscriber कैसे बढाए ?
जिसकी वजह से जब भी कोई व्यक्ति गूगल या instagram पर fire लिख कर सर्च करेंगी तो उन्हें मेरा अपलोड किया पिक्चर जरुर दिखाई देगा. इसी लिए यह जरुरी है की जब भी हम instagram पर कोई फोटो अपलोड करें तो उसके साथ hashtag जुरु ऐड कर दें. इसके साथ ही आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए की आपका hashtag दुसरो से अलग हो. ताकि आप की एक अलग पहचान बने लोगो के बिच.
4 ) Like or Comments : दोस्तों अगर आप ज्यादा से ज्यादा followers पाना चाहते है तो सबसे आसन तरीका है की आप दुसरो की फोटो और profile या पोस्ट पर कमेंट्स जरुर लिखे. ऐसा करने पर instagram को यह लगेगा आपका अकाउंट एक एक्टिव अकाउंट है जो बहुत देर तक एक्टिव रहता है, तो ऐसे में वो तुम्हारे instagram अकाउंट को दुसरे लोगो तक पहुँचायेगे जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा likes कमेंट्स के अलावा बहुत सारे followers भी मिलेंगे.
5 ) Location : दोस्तों instagram पर जब भी कोई आप फोटो अपलोड करें तो उसके साथ आप अपना location भी जरुर सेट कर दें. ऐसा करने से होगा यह की आपके उस location पर जितने भी instagram users होंगे. उन सभी को मेरी पिक्चर और profile शो होगी और इससे उम्मीद है की वह आपको follow जरुर करेंगे.
6 ) Trend & Viral : दोस्तों instagram हो या कोई और दूसरा सोशल मीडिया plateform हर जगह पर कुछ न कुछ वायरल हर दिन हो ही रहा है. इसी लिए आज ट्रेंड और वायरल जैसी चीजें भी हमारे बिच है. इसी लिए हमे यह कोशिश करना चाहिए की हम वही subject से रिलेटेड पोस्ट डाले या publish करें जो trend में या फिर वायरल हो चूका है.
ऐसा करने से आपकी instagram profile पर ज्यादा से ज्यादा लोग विजिट करेंगे जिससे हो सकता है की उनमे से बहुत से लोग आपको फॉलो कर लें.
Whatsapp में आने वाले है 10 नए features 2019
तो दोस्तों ये थे instagram पर ज्यादा से ज्यादा followers पाने का तरीका अगर आप instagram पर है तो इन सभी steps को जरुर आजमाए. इसी तरह की informational पोस्ट पढने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये. ताकि जब भी हम कोई नयी पोस्ट publish करें तो उसकी notification आपको मिल जाये. यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है इसके साथ ही दोस्तों हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि वह भी इससे लाभ प्राप्त कर सके.
0 comments:
Post a Comment