how to add a link to pages in the footer in blogger blog |
Blogger Blog Ke Footer Me Pages Ke Link Kaise Add Kare?
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की कैसे हम अपने ब्लॉग के footer में contact us, about us, privacy policy जैसे page का लिंक ऐड कर सकते है. दोस्तों जब भी आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर जाते है तो आपको ये तीनो pages के लिंक उस वेबसाइट और ब्लॉग के निचे जरुर मिलते है. How to Add Links to Pages in the Footer in Blogger Blog?
लेकिन यह links हमारे ब्लॉग के लिए इतने जरुरी क्यों है ? ये search engine SEO और हमारे blog के readers के लिए बहुत ही जरुरी होता है. जब भी कोई नया रीडर आपके ब्लॉग पर आता है और अगर उसे हमारे पोस्ट पसंद आते है तो वह सबसे पहले हमारे और हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में जानने की कोशिश करता है.
इसी लिए दोस्तों यह जरुरी है की हम भी अपने ब्लॉग के footer में अपना पेज ऐड करें. दोस्तों अगर आप ने अभी तक कोई ब्लॉग नहीं बनाया है तो सबसे पहले आप अपना खुद का एक ब्लॉग बना लीजिये उसके बाद वापस आ कर इस पोस्ट को पढ़िए.
इसके लिए वह सबसे पहले हमारे ब्लॉग के footer पर जाता है और यह देखता है की आप ने अपने बारे में कुछ लिखा है की नहीं. ज्यादातर visitor ब्लॉग के निचे ही देखते है ऐसा इस लिए क्योकि ज्यादातर वेबसाइट और ब्लॉग पर about us, contact us, जैसे पेज निचे ही होते है. Free Me Website or Blog Kaise Banaye
दोस्तों अगर आप को html coding नहीं आती या फिर इसकी थोड़ी बहुत भी नॉलेज नहीं है तो हमारा सुझाव है की आप सबसे पहले अपने ब्लॉग का backup ले लें उसके बाद ही किसी भी तरह का edit करें. अगर आपको किसी तरह की परेशानी होती है तो आप किसी और व्यक्ति की मदद लें सकते है जिसे ब्लॉग और html coding की थोड़ी बहुत जानकारी है.
- सबसे पहले दोस्तों आपको blogger.com की वेबसाइट पर जा कर login करना है. उसके बाद आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में जाइये.
- अब आपको theme option पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको निचे edit html option पर क्लिक करना है.
- अब आप अपने ब्लॉग को open कीजिये scroll करके blog के सबसे निचे जाइये. आपको वहाँ पर कुछ links मिलेंगे जैसे template का असली owner कौन है उस owner की साईट का link आपको वहाँ पर दिख रहा होगा. उदहारण के लिए Designed by अब आपको इसी टेक्स्ट को अपने theme के coding में search करना है.
- इसके लिए अपने theme के code में कही भी क्लिक कीजिये उसके बाद ctrl+F दबाइए और जो search box open होगा उसमे आपके ब्लॉग के निचे जो टेक्स्ट था उसे सर्च कीजिये.
- अब उसमे उस दिए गए लिंक की जगह आपको अपने page का लिंक देना है. इसके लिए सबसे पहले आप अपने theme का backup ले लें ताकि कुछ भी गड़बड़ हो जाने पर आप उसे वापस पा सकें.
- अब लिंक को ऐड करने के लिए ये कोड कॉपी करके पहले वाली लिंक को हटा कर उसकी जगह इस लिंक को पेस्ट कर दीजिये. <a href=”https://example.com/about-us” target=”blank”>about us</a>
- अब उसके बाद आप सेव theme पर क्लिक करके अपनी theme को सेव कर लीजिये. याद रहे दोस्तों अभी ऊपर जो हमने लिंक ऐड किया है वो about us page का लिंक है.
- अगर आप और भी pages के लिंक footer में add करना चाहते है तो आपको ऊपर दिए कोड को कॉपी करना है और उसमे about us की जगह पर उस पेज का नाम add कर देना है जैसे की – <a href=”https://example.com/contect-us” target=”blank”>contact us<a>
तो दोस्तों इसी तरह से आप अपने ब्लॉग के footer में सभी तरह के जरुरी links add कर सकते है. लेकिन दोस्तों किसी भी तरह की editing करने से पहले आपको अपने blog का backup जरुर ले लेना है.
0 comments:
Post a Comment