![]() |
how to use the static pages sitemap in blogger blog |
Blogger Blog Me Static Pages Sitemap Kaise Use Kare?
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे की static page sitemap क्या है. इसका क्या उपयोग है और यह हमारे ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है तो दोस्तों इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक जरुर पढ़े. How to use the Static Pages Sitemap in Blogger Blog.
हम सभी जानते है की हमारे blog के SEO में sitemap कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योकि अगर sitemap ना हो तो search engine हमारे ब्लॉग और वेबसाइट को optimize ही नहीं कर पायेगा अच्छे तरीके से, इसी लिए sitemap हमारे ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी है.
दोस्तों अगर आप का blog या website wordpress पर है तो आपको static page sitemap का उपयोग करने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आपका ब्लॉग blogspot पर मौजूद है तो आपको static page sitemap की जरुरत पड़ेगी.
दोस्तों क्या आप जानते है की blogger blog के sitemap file में pages की लिंक नहीं होती. इसका मतलब यह हुआ की blogspot blog का static page sitemap ज्यादा seo friendly नहीं होता है. अब प्रश्न यह उठता है दोस्तों की आखिर static pages sitemap होता क्या है ?
Static Pages Sitemap क्या है? What is Static Pages Sitemap?
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की blogger में sitemap.xml वाला sitemap होता है जिसमे static pages यानि की आपके ब्लॉग की posts का अलग से sitemap नहीं होता है. इसमें atom.xml और rss.xml दोनों mix होता है और सभी पोस्ट by admin से list होती रहती है.
इसी वजह से आप blogger में कोई sitemap फाइल अपलोड नहीं कर सकते और ना ही आपके RSS feed और Atom sitemap फाइल में आपके pages आयेंगे. अभी क्या हो रहा है दोस्तों की blogger ने ब्लॉग पोस्ट को publish करने के लिए separate dynamic sitemap को auto generate करना शुरू कर देता है.
इस तरह की sitemap में आपकी सभी posts अलग से add होती है जिसका लिंक कुछ इस तरह से होता है /sitemap/pages.xml. static pages sitemap की सहायता से आप अपने blog post और सभी blog के pages को आसानी से search engine में submit कर सकते हो. जिससे आपके सभी content आसानी से index और crawl हो जाते है. ऐसा कर लेने से आपकी blog की search engine में rank सुधारने लगता है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक मिलने लगता है.
Read More : Blogger में Custom Domain Name कैसे add करें
ब्लॉगर ब्लॉग के लिए static pages sitemap कैसे उपयोग करें ?
दोस्तों अगर आप wordpress का उपयोग कर रहे है तो आप yoast SEO plugin का उपयोग कर सकते है. क्योकि उसमे static pages sitemap का feature पहले से ही होता है. लेकिन अगर आप blogspot use कर रहे है तो आप static pages sitemap का उपयोग कुछ इस तरह से कर सकते है.
उदहारण के लिए : https://yourpassion.in/sitemap-pages.xml
ऊपर दिए उदहारण में आपको हमारे ब्लॉग के डोमेन की जगह पर आपको अपने ब्लॉग का डोमेन ऐड करना है. अब दोस्तों आपको निचे बताये गए सभी स्टेप को पूरा करना है –
- सबसे पहले आप google search console dashboard पर जाए. उसके बाद अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग एक ही google search console में है तो आपको उस ब्लॉग पर क्लिक करना है जिसमे आपको static pages sitemap add करना चाहते है.
- अब लेफ्ट साइड में crawl पर क्लिक कीजिये उसके बाद sitemap पर क्लिक कीजिये.
- अब आपको add/test sitemap पर क्लिक करना है. अब आपको अपने ब्लॉग का url के सामने sitemap-pages.xml को add करना है.
- अब उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
congratulations दोस्तों अब आपके ब्लॉग पर भी static pages sitemap एक्टिव हो चूका है. तो इस तरह से दोस्तों आप अपने ब्लॉग को static pages sitemap को एक्टिव कर सकते है. दोस्तों अगर आपका सभी पोस्ट गूगल में index नहीं हो पा रहा है तो उसका कारण है की आप ने अपने उन सभी पोस्ट को noindex कर रखा है. जिसकी वजह से search engine आपकी उस पोस्ट को ढूंड नहीं पाता है.
अपने पोस्ट को गूगल सर्च engine में index करवाने के लिए आपको अपने पोस्ट पर जाए और वहाँ edit option पर क्लिक करके पोस्ट को open कर लीजिये. उसके बाद आपको राईट साइड बार में पोस्ट settings पर क्लिक करना है. उसके बाद custom robot tags पर क्लिक करना है.
अब यहाँ पर आप लोगो को noindex के सामने टिक हुआ मिलेगा इस टिक को आपको untick कर देना है. तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें ताकि वो भी हमारे इस छोटे से परिवार के साथ जुड़ सके.