how to register and use sbi quick facility in Hindi |
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की sbi quick banking फैसिलिटी को आप कैसे activate कर सकते हो तथा इसके क्या क्या उपयोग है. इस पोस्ट में हम आपको यह भी बताने जा रहे है की आप किस तरह से sbi quick banking के लिए खुद को register कर सकते है.
SBI Yono App के माध्यम से SBI में Cheque Book के लिए Apply कैसे करें ?
Quick Banking क्या है ?
दोस्तों quick banking sbi के द्वारा प्रदान की जानी एक मोबाइल banking सुविधा है जिसके मदद से आप कही से भी अपने register मोबाइल नंबर से sbi में मैसेज भेज कर अपना account balance check कर सकते है. या फिर cheque book मँगवा सकते है या फिर आप अपना ATM Debit Card block और unblock भी कर सकते है.
अपने SBI ATM / Debit Card को Temporary रूप से कैसे Block करें ?
इसके साथ ही ऐसे बहुत से काम है जो आप sbi quick banking का उपयोग करके कर सकते है. इसके लिए यह जरुरी है की आपका जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है उसका चालू होना. इस सेवा को केवल वही लोग उपयोग कर सकते है जिनका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है.
SBI Quick Banking के लिए Register कैसे करें ?
SBI Quick Banking को स्टार्ट करने के लिए आपको SBI Anywhere App Install करने की जरुरत है. क्योकि sbi quick banking की सेवा सिर्फ इसी app में मौजूद है. अब SBI Quick Banking में Register के लिए आपको अपने register mobile number से एक मैसेज भेजना है. वह मैसेज कुछ इस प्रकार का रहेगा –
Type “REG <Your Account Number>” और इसे “09223488888” पर भेज दें.
SBI Bank से New Cheque Book SMS भेज कर कैसे मँगाए ?
ऊपर लिखे फॉर्मेट में जैसे ही आप अपने registerd mobile number से मैसेज भेजेंगे वैसे ही आपको बैंक से एक successful का activatation का मैसेज आएगा. अब आप quick banking facility का उपयोग कर सकते है. आइये देखते है की हम इसका कैसे उपयोग कर सकते है. SBI Quick – SMS और Missed Call पर आधारित एक सुविधा है, जहाँ एसएमएस भेजने के लिए आपसे शुल्क लिया जाएगा जबकि मिस्ड कॉल देना नि: शुल्क है.
SBI ने SBI Quick Application को लॉन्च किया है जोकि SBI Anywhere App में ही उपलब्ध है.
SBI Quick Banking Facility को इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसे आप ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं –
Net Banking के माध्यम से SBI में SMS Alert को Enable or Disable कैसे करें ?
- सबसे पहले आप अपने SBI Anywhere App को open कीजिये और उसमे निचे की तरफ एक option होगा More Icon का उस पर क्लिक कीजिये.
- More Icon पर क्लिक करने के बाद आपको sbi quick icon पर आपको क्लिक करना है.
- अब यहाँ आपको Account Services, ATM Cum Debit Card Services, आदि जैसे Options दिखेंगे.
- Account Service में क्लिक करने पर आपको Balance Enquiry, Mini Statement, Cheque Book Request, आदि जैसे Option मिलेंगे.
- ATM Cum Debit Card में आपको अपने ATM Card को Manage करने के कई option मिलेंगे. जिसमे आपको ATM Card Blocking, ATM Card Switch On/Off, Generate Green PIN जैसे Options मिलेंगे.
- इसके अलावा आप Product Information,PM Social Security Schemes के लिए भी Register कर सकते हैं.
तो इस तरह से दोस्तों आप इन सभी option का उपयोग करके sbi की quick banking facility का उपयोग कर सकते है. यह सुविधा उन लोगो के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है जिनके पास internet banking नहीं है या फिर वह लोग जो net banking का उपयोग नहीं करते. वे सभी लोग जो internet banking या net banking का उपयोग नहीं करना चाहते,. उनके लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है banking सेक्टर में.
मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह इनफार्मेशन से भरा पोस्ट पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. ताकि वे सभी लोग हमसे जुड़ सके और एक दुसरे को कुछ नया सिखा सकते है.
अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप वह सुझाव निचे कमेंट करके या फिर हमारे कांटेक्ट पेज पर जा कर हमे सीधे मेल भी कर सकते है. साथ ही साथ दोस्तों हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूले अगर आप इसी तरह की इनफार्मेशन से भरी पोस्ट पढना चाहते है तथा कुछ नया सीखना चाहते है.
Customer care helpline number.
ReplyDelete__7063539605
Any problems call my agent (24*7) hours available
Contact hair
Toll free -1800300800
Contect hair-8670530538
Online problem balance deducted and balance pending and any problems call my assistance
Contact hair-7063539605
Head office Number -9958429949
Online
All-india contact hair all thise number
Contact hair-7047303458
__
Customer care helpline number
Contact hair-8436046948-7478897537