Youtube के लिए Video कैसे बनाये ?

Md Danish Ansari
0
how to create a professional video for youtube


How To Create Proffessional Video For YouTube

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की आप youtube के लिए विडियो कैसे बना सकते है. दोस्तों अगर आपके पास एक जीमेल का अकाउंट है तो आप उससे अपना खुद का youtube channel create कर सकते है. अगर आपको जानना है की youtube channel कैसे बनाये तो हमारे इस पोस्ट को आप पढ़ सकते है.

YouTube Channel कैसे बनाये ?

अब अगर दोस्तों आप ने अपना खुद का youtube channel बना लिया है तो आपको अब इसमें विडियो भी अपलोड करने होंगे. जिसे लोग देखे और फिर बाद में आप उससे पैसे भी कमाए. अगर आप ने पहले कभी भी video editing या किसी तरह की video नहीं बनाया है तो यह पोस्ट आप के लिए है. इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है की आप youtube के लिए विडियो कैसे बना सकते है.

YouTube Ke Liye Proffessional Video Kaise Banaye ?

इस पोस्ट में हम आपको mobile से video editing, sound editing करना बताएँगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते है. सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है की आप किस तरह की विडियो बनाना चाहते है अगर आप कोई ऐसा विडियो बनाना चाहते है जिसमे आपके मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग होनी चाहिए.

Best Screen Recorder for Mobile :

ऐसे विडियो को बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में एक screen recorder app को install करना होगा. आप गूगल प्ले स्टोर पर जाइये और वह सर्च कीजिये AZ Screen Recorder आप चाहे तो DU Screen Recorder को भी install कर सकते है. यह दोनों ही apps मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए बेस्ट है.
az mobile screen recorder, apne mobile ki screen ko kaise record karen
AZ Screen Recorder
du mobile screen recorder, youtube video ke liye mobile ki screen ko kaise record karen
DU Screen Recorder
आप इन दोनों apps का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है. इसके लिए आपको एप्प को ओपन करना है अब उसमे कैमरा का आइकॉन शो कर रहा होगा उस पर क्लिक करके रिकॉर्ड पर क्लिक करना है. इससे आपकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी.
mobile screen recoder, create video for youtube channel with mobile screen recorder

Video Editing :

Video Recording कर लेने के बाद अब बात आती है की इन विडियो को एडिट कैसे करें तो इसके लिए दोस्तों आपको एक और एप्प अपने मोबाइल में install करना होगा. इस एप्प को लगभग हर youtuber या video editer अपने video बनाने और उसे edit करने के लिए इस्तेमाल करता है. उस एप्प का नाम है दोस्तों Kinemaster, kinemaster एक ऐसा विडियो editing एप्प है जिसमे बहुत सारे features आपको मिल जायेंगे वो भी फ्री में आपको एक रूपया भी खर्च करने की जरुरत नहीं.
DOWNLOAD KINEMASTER without watermark.
दोस्तों अगर आप kinemaster app को google play से install करेंगे तो आपको यह fully approved नहीं मिलेगा. इसका मतलब यह है दोस्तों की जब भी आप kinemaster से विडियो बनाओगे या कोई विडियो editing करोगे तो उसमे kinemaster का watermark शो करने लगेगा. आप ने देखा भी होगा दोस्तों की बहुत से youtube channel के youtube video पर kinemaster लिखा हुआ शो होता है.
इससे यह पता चलता है की उस विडियो को kinemaster में बनाया और एडिट किया गया है. लेकिन दोस्तों चुकी हम यह एक ऐसा विडियो बनाना चाहते है जो बिलकुल असली लगे और उसमे किसी और का नाम शो ना करे. इसके लिए हमने आपको ऊपर without watermark kinemaster का link दे दिया है वहाँ पर क्लिक करके download कर लीजिये.

Music Add कैसे करें ?

दोस्तों बहुत सारे नए youtuber सबसे बड़ी गलती यही करते है की वो copyright audio को अपने विडियो में ऐड कर देते है. जिसकी वजह से youtube उन्हें copyright का उलंघन करने पर copyright strike देता है जिससे कई परेशानी होती है. ऐसे में प्रश्न ये है की फिर हम अपने विडियो में म्यूजिक कैसे ऐड करें.
इसके लिए आपको ऐसे म्यूजिक को अपने विडियो में ऐड करना होगा जो की फ्री हो और आपको copyright strike बाद में ना दे. लेकिन ऐसे म्यूजिक को ऐड करने के साथ ही आपको इसका क्रेडिट इसके creator को देना होता है. इसके लिए आपको अपने विडियो के discreption में उस म्यूजिक का लिंक देना होगा.
Youtube पर जाइये और वहाँ NCS music टाइप करके सर्च कीजिये आपके सामने NCS channel ओपन होगा उसमे से जो भी म्यूजिक आपको पसंद आये अपने विडियो के लिए उसे डाउनलोड करके अपने विडियो में ऐड कर दीजिये. इसके साथ ही इस म्यूजिक का लिंक भी अपने विडियो के discreption में जरुर दे.
Read More :

Youtube Videos पर Views or Subscriber कैसे बढाए?


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!