amrish puri birth anniversary |
नमस्ते दोस्तों आज सुबह जब आप ने अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर क्रोम ओपन किया होगा तो उसमे आपको एक नया डूडल दिखाई दिया होगा. दरअसल गूगल आज याद कर रहा है अमरीश पूरी को बॉलीवुड फिल्मो के महा खलनायको में से एक. लेकिन अपनी हकीकत की ज़िन्दगी में उससे भी कही ज्यादा जिंदादिल इंसान रहे है.
दोस्तों आज अमरीश पूरी जी का जन्म दिन है और गूगल अपने डूडल के माध्यम से उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहा है. अमरीश पूरी जी का जन्म 22 जून 1932 में ब्रिटिश इंडिया में हुआ था. जिस वक़्त हमारा देश आज़ाद हुआ उस वक़्त अमरीश पूरी जी महज 15 साल के थे.
Birth Date | 22 June 1932 |
Birth Land | Nawanshahar Punjab British India |
Death Date | 22 january 2005 (72 years old) |
Death Land | Mumbai, Maharashtra India |
Business | Actor |
Life Partner | Urmila Divekar (1957 to 2005) |
Children | Rajiv Puri (Son) Namrata (Doughter) |
Relative | Madan Lal Puri (Brother) |
दोस्तों मदन पूरी के छोटे भाई अमरीश पूरी जी बॉलीवुड में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध रहे है बल्कि वो इसके प्रमुख स्तंभों में से एक भी है. आप में से बहुत कम लोग यह जानते होंगे की अमरीश पूरी जी ने विलेन के रोल से पहले कई फिल्मो में बतौर नायक भूमिका अदा की है. जिसमे से निशांत मंथन जैसे फिल्मे मुख्या रही है, बाद में उन्होंने विलेन के रोल में हाँथ आजमाया और फिर देखते ही देखते वो कामयाबी की सीढियाँ चढ़ते गए.
एक दिलचस्प बात शायद आप नहीं जानते हो या फिर आप हमेशा यह सोचते होंगे की अमरीश पूरी टकले क्यों रहते है. बहुत से लोग ये कहते है की उनके बाल झड गए इसलिए, लेकिन दोस्तों आपको शायद यह पता नहीं की अमरीश पूरी जी के बहुत घने बाल थे. लेकिन उन्होंने 1984 में स्टीवेन स्पीलबर्ग की एक फिल्म की थी.
जिसका नाम था “इंडियाना जोन्स एंड द टेम्पल ऑफ़ डूम” ( Indiana Jones and the Temple of Doom) में मोलाराम का किरदार निभाया. इस फिल्म में उनके किरदार और उनकी एक्टिंग को लेकर फिल्म जगत में बहुत ज्यादा प्रशंसा प्राप्त हुई. इस फिल्म में अमरीश पूरी मोलाराम के रोल के लिए अपने सर को मुंडाया था उन्हें यह लुक इतना पसंद आया की उन्होंने इसे हमेशा के लिए अपना लिया.
यही वजह रही की अमरीश पूरी जी के घने बाल होने की वजह से भी वो हमेशा टकले दिखाई देते थे. सर मुंडे होने की वजह से वो विलेन के रोल में परफेक्ट बैठ रहे थे जिसकी वजह से उन्हें बहुत सारी फिल्मो में बतौर विलेन sign किया गया. ज्यादातर एक्टर जब प्रसिद्ध हो जाते है तो वह बिज़नस लाइन में बनने वाली ही फिल्म करना पसंद करते है क्योकि इसमें मुनाफा ज्यादा होता है.
लेकिन अमरीश पूरी इन सबसे से हट के ऐसी फिल्मो में भी अक्सर काम करते रहे जिनमे रचनात्मकता ज्यादा होती है मगर पैसा कम. शायद यही वजह रही की अमरीश पूरी जी की एक्टिंग हर बार एक नयी फिल्म और नए किरदार में बेहतरीन से बेहतरीन होती रही. ज्यादातर फिल्मों में अमरीश पूरी जी विलेन के रोल में ही रहे है और यह उन पर काफी सूट भी किया है.
लेकिन ऐसी बहुत सी फिल्मे है जहाँ अमरीश पूरी जी विलेन से परिवर्तित हो कर एक अच्छे इंसान की भूमिका में दिखाई देते है. जैसे की DDLJ में सिमरन के पिता के रोल में इनकी भूमिका को कौन भूल सकता है और वह आखरी संवाद तो आज भी लोगो के जन मानस पर बैठा हुआ है. जब सिमरन के पिता बाबूजी सिमरन से कहते है – जा सिमरन जा जी ले अपनी ज़िन्दगी.
ये वो संवाद था जहाँ दर्शक अपनी कुर्सियों से उछल पड़े थे वही कई के आँखों में आँसू थे. इस तरह हम पाते हैं कि अमरीश पुरी भारतीय जनमानस के दोनों पक्षों को व्यक्त करते समय याद किये जाते हैं. अमरीश पूरी ने अपनी सदी की सबसे बड़ी और सुपर डुपर हिट फिल्मो में काम किया जिनमे से एक है मिस्टर इंडिया अनिल कपूर के साथ तो वही दिल वाले दुलहनिया ले जायेंगे.
अमरीश पूरी जी ने अपने पुरे जीवन काल में कुल 256 छोटी बड़ी फिल्मो में काम किया है. जोकि एक अभिनेता के तौर पर शानदार रिकॉर्ड है.
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई होगी. हम अमरीश पूरी जी की आत्मा की शान्ति की कामना करते है और इश्वर से यह प्राथना करते है की वह उनकी पवित्र आत्मा को अपने शरण में ले और उसे स्वर्ग में स्थान दे. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.
Read More Biography :
0 comments:
Post a Comment