uber se rupaye kaise kamaye |
नमस्ते दोस्तों आप में से कितने ऐसे लोग होंगे जो महीने भर जी तोड़ काम करने के बावजूद सिर्फ 10000 रुपये ही महीने का कमा रहे होंगे. उसमे से भी महीने के आखिरी में आपके बैंक अकाउंट में मुश्किल ही 5000 रुपये भी बचते होंगे. अब सवाल ये है की इतनी जी तोड़ मेहनत करने के बावजूद अगर आप कुछ बचा नहीं पा रहे है. इसका मतलब यह है की आप कुछ कमा नहीं पा रहे है.
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसके क्या लाभ है ?
दोस्तों आप सबने Ola Cab और Ola Bike partner Business के बारे में सुना ही होगा यह हिंदुस्तान की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क में और पहली कंपनी है Uber जी हाँ दोस्तों.
आज हम आपको यह बताने जा रहे है की किस तरह आप uber से अपनी बाइक को जोड़ कर रुपये कमा सकते है वो भी अच्छा खासा रुपये.
Instagram Followers बढ़ाने के 6 Best Tips
Uber हमे क्या facility देता है ?
आप में से बहुत से लोग यह सोचते होंगे की आखिर हम uber के साथ ही क्यों जाए और यह हमे किस तरह की facility देता है. जिसकी वजह से हमे uber के साथ कनेक्ट होना चाहिए तो दोस्तों uber हमे कई फायदे देता है जैसे की –
uber से जुड़ने पर आप यह खुद तय कर सकते है की किस दिन किस समय आपको काम पर जाना है और किस समय आपको काम पर नहीं जाना. इसका मतलब यह हुआ की आप किसी भी समय सीमा से नहीं बंधे है और न ही कोई फालतू सा चिलाने वाला नक्चीड़ा बॉस आपके कंधे पर सवार रहता है. यहाँ एक तरह से आप खुद अपने ही बॉस है
जब आपका मन पड़ा काम पर गए और जब मन पड़ा काम से सीधे छुट्टी पर चले गए इसमें कोई टाइम टेबल नहीं है यह uber की सबसे अच्छी खासियत है.
DMCA क्या है और इसके क्या फायदे है ?
Uber Bike Partner Business से जुड़ने के लिए क्या चाहिए ?
किसी भी बिज़नस को चलने के लिए उसे सही तरीके से चलाना जरुरी है इसी लिए uber से अगर आपको जुड़ना है तो आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट सही रखने होंगे. यह इसलिए भी जरुरी है ताकि भविष्य में आपको किसी तरह की कोई प्रॉब्लम न होने पाए.
अगर आप अपनी बाइक को रेंट तो ड्राइव के लिए देना चाहते है तो आपको To Drive पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होंगा. जिसके लिए कुछ इस तरह की requirement है –
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए.
- आपका किसी तरह का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
- Valid Driving License होना चाहिए.
- आपके पास उस शहर या राज्य का पहचान पत्र होना चाहिए जहाँ आप रहते है.
- आपकी बाइक से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट कम्पलीट व सही होने चाहिए.
Mobile Phone की Security बढ़ाने के लिए Top Free Antivirus
Uber Bike Texi Business के साथ कैसे जुड़े ?
uber से जुड़ने के लिए आपको अपने सभी सही डॉक्यूमेंट को लेकर अपने शहर के नजदीकी uber सेवा केंद्र पर जाना होगा तथा उनसे संपर्क करना होगा. जहाँ आपको बाकि की सभी जानकारी दी जाएगी तथा आपके सभी डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जायेगा. अगर आप इस वेरिफिकेशन को पास कर लेते है तो ही आप uber के लिए बाइक रेंट पर दे कर राइड पर जा सकते है है.
अगर आप वेरिफिकेशन कम्पलीट नहीं कर पाते तो फिर आपको इसके लिए फिर से अप्लाई करना होगा. जब आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर लेंगे तो फिर आपको कंपनी वाले आपको uber के एप्प में लॉग इन करवा देंगे जिसमे आपको एक id और password दिया जायेगा. जिसका उपयोग करके आप अपने कस्टमर को ढूंड पाओगे और बुकिंग ले पाओगे.
Youtube Videos पर Views or Subscriber कैसे बढाए ?
यहाँ मैं आपको एक सर्विस के लिए बताना भूल ही गया वो ये की आप Uber Deliver के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके लिए भी वही सब क्राइटेरिया वैलिड है जो To Drive के लिए था. मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा.
इसी तरह की और भी दूसरी informational पोस्ट पढने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये यह सुविधा बिलकुल फ्री है. इसके साथ ही दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें ताकि वह भी इसका लाभ उठा सके.
0 comments:
Post a Comment