सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसके क्या लाभ है ?

Md Danish Ansari
0
Sarkari Yojna - Sukanya Samridhi Yojna Bharat Sarkaar

नमस्ते दोस्तों आज हम आपको यह बताने जा रहे है की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसका क्या उपयोग है और इससे हमे किस तरह के फायदे होने वाले है. sukanya samriddhi yojna 22 जन. 2015 को लागू किया गया तथा वर्तमान में भी यह अब भी चालू है. इस योजना के तहत कोई भी पिता अपनी पुत्री के नाम से बैंक में अकाउंट खोल सकता है.

Instagram Followers बढ़ाने के 6 Best Tips

सुकन्या समृद्धि योजना में बहुत कम ही लागत से आप खाता खोल सकते है. इस खाते में आप कम से कम महीने का 1000 रुपये तथा ज्यादा से ज्यादा 150000 रुपये जमा कर सकते है. किन्तु 2018 से 2019 फाइनेंसियल इयर में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 250 रुपये कर दिया गया है और इस पर ब्याज की दर 8.5 % कर दिया गया है.

DMCA क्या है और इसके क्या फायदे है ?

कौन खोल सकता है सुकन्या समृद्धि खाता ?

  1. यह योजना केवल लड़कियों के लिए है इसी लिए इसमें केवल लड़कियों के ही खाते खोले जा सकते है.
  2. इस योजना में वही खाता खुलवा सकता है जो भारत का नागरिक हो अतः लड़की का भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
  3. जिस लड़की के नाम पर खाता खोलना है उस लड़की की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए. यदि लड़की की उम्र 10 वर्ष से अधिक हुई तो वह इस योजना के अंतर्गत नहीं आएगी.
  4. इस खाते से किसी भी तरह का लेन देन या देख रेख केवल लड़की के माता पिता ही कर सकते है जब तक की लड़की बालिक न हो जाए.

Mobile Phone की Security बढ़ाने के लिए Top Free Antivirus

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे ?

  1. इस योजना के अंतर्गत आप केवल एक लड़की के नाम पर ही खाता ही नहीं बल्कि आपकी जितनी भी लड़कियाँ होंगी उन सभी के नाम पर अलग अलग खाता आप खोल सकते है. तथा इस योजना का लाभ ले सकते है.
  2. इस योजना का एक फायदा यह है की इसमें आपको 14 साल तक रुपये जमा करने होंगे उसके बाद आप रुपये निकाल सकते है.
  3. आज के युग में लड़कियों को पढ़ाना बहुत जरुरी है लेकिन कई बार आर्थिक कमजोरी होने की वजह से माता पिता अपनी पुत्री को पढ़ा नहीं पाते है. ऐसे में यह योजना उनकी पुत्रियों की उच्च शिक्षा हासिल करने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगी.
  4. इस अकाउंट की खास बात यह भी है की इसमें आपको कोई बड़ा अमाउंट जमा करने की जरुरत नहीं है बल्कि हर महीने केवल 250 रुपये भी आप जमा कर सकते है.
  5. इसके साथ ही इस अकाउंट को आपकी बेटी तक होल्ड कर सकती है जब उसकी उम्र 18 वर्ष की हो जाए तब आपकी बेटी खुद इस अकाउंट को होल्ड कर सकती है.
  6. इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जितने भी रुपये अकाउंट में जमा कराये जायेंगे उसमे टैक्स 80C के तहत आपको टैक्स में छुट भी प्राप्त होती है.

Youtube Videos पर Views or Subscriber कैसे बढाए ?

अगर इस योजना के तहत आप रुपये जमा करते है तो मेरी कैलकुलेशन के मुताबिक अगर आप 1000 रुपये21साल तक जमा करते है और साथ ही आपको 8.5 % की दर से इस पर सालाना ब्याज मिलता है तो आपको 21 साल बाद जो अमाउंट मिलेगा वह कुछ यूँ होंगा – 5,78,460.1/-
अब आप चाहे तो इन रुपयों से आप अपनी बेटी को हाई एजुकेशन दिलवा सकते है या फिर इन्ही रुपयों से उसकी अच्छे से धूम धाम से शादी भी करवा सकते है यह सब आप पर है.

कैसे और कहाँ खुलवाए सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े अकाउंट ?

महीने के केवल 250 रुपये दे कर आप इस योजना से जुड़ सकते है तथा अपनी पुत्री के लिए रुपये जोड़ सकते है. इस योजना के तहत वैसे तो बहुत से बैंक खाता ओपन करते है लेकिन चुकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखाएँ पुरे देश भर में है तो आप इसमें जा कर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते है.
इसके साथ ही अगर आपके घर के आस पास पोस्ट ऑफिस है या फिर आप का अकाउंट ही पोस्ट ऑफिस में है तो भी आप एक एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते है.

Whatsapp में आने वाले है 10 नए features 2019

SSY Account खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज :
  • लड़की का Birth Certificate
  • माता पिता और लीगल गार्डियन का फोटो आईडी
  • माता पिता और लीगल गार्डियन का एड्रेस प्रूफ
  • माता पिता और लड़की का फोटो
अगर आपके पास ये सारे डॉक्यूमेंट है तो आप अपनी बेटी के लिए यह अकाउंट खुलवा सकते है अकाउंट खुलवाने के लिए अपने बैंक शाखा से संपर्क करें. इसके साथ ही दोस्तों आपको इस अकाउंट को ओपन करवाने से पहले सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ व हानि के बारे में अच्छे से और ज्यादा जानकारी ले लेनी है.
उम्मीद है दोस्तों आपको हाम्र यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. इसके साथ ही इसी तरह की informational पोस्ट पढने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है. ताकि लेटेस्ट पोस्ट की notification आपको मिलती रहे.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!